Tuesday, June 9, 2020

Amazon business ke jariye earn money

Amazon Ke Sath Business Kaise Kare यह भी आप इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे। और हम आपको यह बिल्कुल सरल भाषा में समझाएँगे। आशा करते है की आपको हमारी सभी पोस्ट पसंद आ रही होगी। और इसी तरह आप आगे भी हमारे ब्लॉग पर आने वाली सारी पोस्ट पसंद करते रहे।

दोस्तों आज हम आपके लिए एक और तरीका लाये है पैसे कमाने का। जिससे आप Online पैसे कमा सकते है। आपने Amazon का नाम तो ज़रुर सुना होगा। यह Shopping करने की एक बहुत ही अच्छी Website है। इस Website पर सभी तरह के Product Sell किये जाते है। लेकिन क्या आप जानते है की आप इस Website से पैसे भी कमा सकते है।

आप इसकी मदद से Online Work करके घर बैठे आसानी से पैसे कमा सकते है। यह Online पैसे कमाने का बहुत अच्छा तरीका है। अगर आप किसी वजह से बाहर जाकर काम नहीं कर सकते, तो आप घर पर भी अपने अनुसार काम चुनकर इससे पैसे कमा सकते है। और साथ ही आज हम आपको यह भी बताएँगे की Amazon Par Apna Saman Kaise Beche

तो आइये दोस्तों अब जानते है Amazon Par Paise Kaise Kamaye और अगर आप भी यह जानना चाहते है Online Business Kaise Kare तो यह पोस्ट शुरू से अंत तक ज़रुर पढ़े। आपको इसमें हम इसकी पूरी जानकारी देंगे

Amazon Se Paise Kaise Kamaye

Amazon से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले Amazon Affiliate Marketing Program को Join करना होगा। उसके बाद Company जो Product Sale करती है उसका Promotion करना होता है। और जब कोई Customer आपकी Affiliate Link से Product को खरीदता है तो उसमें से Commission मिलता है।


यह एक बहुत ही आसान तरीका है Income करने का, आप इससे Income करने के लिए Social Networking का उपयोग कर सकते है। जैसे Facebook, Whatsapp, आदि। इसमें आपको पैसे भी Invest नहीं करने होते है। आप बिना पैसे Invest किये अच्छी Earning कर सकते है।

इससे Income करने के लिए आपको Amazon Affiliate Site का Member बनना होगा। इसके बाद किसी Product को Select करके उसकी Link Social Media पर कहीं भी Share कर सकते है। और जब Customer इस Link पर क्लिक करके कोई Product खरीदता है तो आपको Income होती है।

दोस्तों आप Affiliate Marketing Program के बारे में अच्छे से जान गए है तो अब जानते है Amazon Affiliate Marketing Program से पैसे कमाने के लिए Affiliate Program कैसे Join करे।

No comments:

Post a Comment

YouTube

Youtube क्या है Youtube एक video sharing plateform है। जिस पर दुनिया का कोई भी व्यक्ति video upload कर सकता है। यह एक free plateform है। जिस...