Wednesday, June 10, 2020

बिज़नेस कैसे start करे ।

बिज़नेस कैसे शुरू करे जानिए Step by Step इन 15 तरीकों से
  हम आपको बताने जा रहे हैं बिजनेस कैसे शुरू करें, यदि आप हाल-फिलहाल में ही अपना किसी भी तरीके का बिजनेस स्टार्ट करने जा रहे हैं तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत फायदे की हो सकती हैं क्योंकि हमने इस पोस्ट में 15 स्टेप बाय स्टेप ऐसे तरीके बताए हैं जो आपको आपके बिजनेस शुरू करने में सहायता करेंगे.
दोस्तों, इस पोस्ट में आगे बढ़ने से पहले हम आपको एक चीज जरुर बताना चाहते हैं कोई भी काम छोटा और बड़ा नहीं होता किसी भी काम को छोटा और बड़ा बनाया जाता है. आज आप कोई भी काम शुरू करें वह शून्य से ही स्टार्ट होगा परंतु कुछ दिनों बाद वही कारोबार आपका लाखों-करोड़ों का हो जाएगा, अगर आप भी अपने बिजनेस को स्टार्ट करने से लाखों-करोड़ों तक पहुंचाना चाहते हैं तो हमारे द्वारा बताए गए इन 15 तरीकों को जरूर अपनाएं.
बिजनेस शुरू करने से पहले जानना जरुरी है ये 7 सबक
ये पोस्ट थोड़ी सी लम्बी है आपको इसे पढ़ने में तोडा सा समय लग सकता है यदि अभी आपके पास कम समय है या आप कुछ जल्दी में है तो इस पेज को बुकमार्क करके बाद में भी पढ़ सकता है ताकि आपको समझने में कोई भी दिक्कत ना हो, क्योकि हमने इस पोस्ट को लिखने में बहुत मेहनत की है इसीलिए हमारा मकसद है की आपको पूरा और सही फायदा पहुंचे.
ये रहे बिजनेस शुरू करने के लिए 15 तरीके-
Step 1: व्यवसाय योजना लिखें Write your Business Plan
यदि आप कोई भी बिजनेस करने जा रहे हैं उसके लिए सबसे पहले आप के पास एक प्लान होना चाहिए. हो सकता है अभी तक वह प्लान आपके दिमाग में ही चल रहा है परंतु जितना जल्दी हो सकता है उसे एक पेपर पर लिख लीजिए क्योंकि हम इंसानों का दिमाग किसी भी चीज को बहुत लंबे समय तक याद नहीं रख सकता. इसीलिए अभी अपनी डायरी में अपने कारोबार का बिजनेस प्लान नोट करें.
Step 2: व्यापार स्थान चुनें Choose a Business Location
किसी भी बिजनेस/व्यापार को शुरू करने के लिए एक अच्छे स्थान की जरूरत होती है, क्योंकि कोई भी बिजनेस, प्रोडक्ट या सर्विस तभी अच्छी चल पाती है जब वह एक अच्छे स्थान पर या कह सकते हैं उसकी बिजनेस लोकेशन बहुत अच्छी हो क्योंकि अगर ग्राहक आपके पास नहीं आएंगे तो आपका बिजनेस चलने में मुश्किल हो सकती है इसीलिए अपने कारोबार को शुरू करने से पहले एक सही स्थान सुनिश्चित करें.
Startup Idea कैसे चुने
Step 3: पार्टनर चुनें Choose your partners
अगर आप बिजनेस शुरू करना चाहते हैं और आप अकेले हैं तो सबसे पहले उस बिजनेस के लिए कुछ विश्वसनीय पार्टनर ढूंढें और उन्हें बिजनेस के बारे में सब कुछ सही-सही बता कर क्या प्लान है, कहां करना है, कैसे करना है यह सब बता कर उन्हें पार्टनर बनने के लिए ऑफर करें. इन लोगों में आपके फ्रेंड हो सकते हैं आपके परिवारवाले हो सकते हैं या आपके रिश्तेदार भी हो सकते हैं. दोस्तों बिजनेस पार्टनर बनाने से बहुत फायदे होते हैं क्योंकि हर इंसान के पास एक अलग-अलग तरीके का एक्सपीरियंस होता है तो इसलिए बहुत सारे एक्सपीरियंस को मिलाकर एक अच्छा एक्सपीरियंस बन जाता है जो आपके कारोबार के लिए अच्छा सावित हो सकता है.
Step 4: टीम बनाये Build your team
किसी भी बिजनेस को बड़ा करने के लिए एक टीम की जरूरत होती है क्योंकि अकेला इंसान बहुत कुछ ज्यादा नहीं कर सकता परंतु एक टीम बहुत बड़ा काम कर सकती है. इसीलिए अपने बिजनेस के लिए एक टीम बनाई और उस टीम में उन लोगों को जगह दें जो आपके विश्वसनीय लोग हैं.
Step 5: स्थानीय मदद खोजें Find Local Assistance
दोस्तों, इस दुनिया में किसी भी काम को करने के लिए शुरुआत में किसी की भी मदद लेनी पड़ सकती है इसीलिए जहां भी आप बिजनेस करते हैं जिस तरह का भी बिजनेस करते हैं वहां की स्थानीय मदद लेने के लिए कुछ ऐसे स्रोत ढूंढे जो आपकी सहायता कर सकते हैं जैसे वहां के स्थानीय लोग हो सकते हैं जो आपको आपके बिजनेस में कुछ हेल्प कर सकें.
Step 6: कारोबार के लिए पैसे Finance Your Business
किसी भी कारोबार को करने के लिए शुरुआत में पैसे आपको अपने पास से ही लगाने होते हैं परंतु आपके पास भी एक सीमित अमाउंट होता है, जिसे आप कुछ समय तक लगाते रहते हैं. उसके बाद आपको उम्मीद होती है कि जिस बिजनेस को आप कर रहे हैं उससे आपको कुछ इनकम मिलेगी परंतु यह भी हो सकता है कि आपको इनकम इतना जल्दी ना मिले इसके लिए आपको पहले से पैसों का इंतजाम करके रखना चाहिए.
Step 7: अपनी बिज़नेस के लिए डोमेन नाम पंजीकृत करें Register a Business Name and Domain name
आज का समय इंटरनेट का समय है यदि आप कोई भी बिजनेस करने जा रहे हैं हो सकता है वह इंटरनेट की दुनिया में हो सकता है, हो सकता है वह ग्राउंड लेवल का हो परंतु

No comments:

Post a Comment

YouTube

Youtube क्या है Youtube एक video sharing plateform है। जिस पर दुनिया का कोई भी व्यक्ति video upload कर सकता है। यह एक free plateform है। जिस...